अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई ,मशीन उखाड़ कर पुलिस ने लिया अपने कब्जे में ।
फुल्लीडुमर/बांका/अंगभारत। शनिवार को शाम 4:00 बजे रामपुर फुल्लीडुमर मुख्य मार्ग पर तेलिया मोड में अवैध रूप से संचालित आरा मिल के खिलाफ़ वन विभाग के पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त छापेमारी करते हुए मशीन को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया । मौके पर मिल संचालक फरार थे ।छापामारी मे वनपाल अभिजीत कुमार, अब्दुल सलाम,वनरक्षी मुरलीधर राम,फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार सहित आधा दर्जन वन रक्षी शामिल थे ।छापेमारी में जेसीबी मशीन के द्वारा आरा मिल सहित ट्रैक्टर को जेसीबी के सहायता से उखाड़ कर पुलिस अपने कब्जे में लेकर वन विभाग जिला कार्यालय में जमा किये गए।