दो ट्रकों में टक्कर, दोनो चालकों की मौत
गिरिडीह,अंग भारत। जिले के ताराटाड़ थाना इलाके के गिरिडीह – धनबाद मुख्य मार्ग में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ । बताया गया कि दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई है । दोनों वाहनों के चालकों की मौत के साथ 10 मवेशियों की भी जान चली गई ।मृतकों में एक की पहचान उमेश कुमार दास के तौर पर हुई है, जो मुफ्फसिल थाना इलाके के लेदा का रहने वाला था। उमेश सीमेंट लेकर द्वारपहरी आ रहा था।दूसरे मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच का शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने डांडीडीह के पास सड़क जाम कर दिया । हालांकि पुलिस के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया । बताया जाता है कि मवेशियों को लेकर जा रहे मालवाहक की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदी ट्रक से हो गई। भिड़ंत जोरदार थी। दोनों वाहनों में टक्कर के बाद हुई आवाज सुनकर ग्रामीण जुटे तो देखा कि दोनों वाहन के चालक की मौत हो गई है। जबकि कई मवेशी भी मर गए हैं। मामले की सूचना ग्रामीणों ने सदर एसडीपीओ को दी। सूचना के बाद ताराटांड थाना प्रभारी चिरंजीवी दल बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही मृत पशुओं को भी निकालने का काम किया गया । थाना प्रभारी ने दो चालकों के मरने की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि घटना में 10 मवेशियों की भी जान चली गई है ।