अमरपुर

पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम:

अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर थानाक्षेत्र के सहुआ गांव निवासी कैलाश दास का 18 वर्षीय पुत्र रिबन दास की सडक दुर्घटना में हुई, मौत के बाद रविवार को पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक का शव उनके पैतृक गांव सहुआ लाया गया। युवक का शव गाँव पहुंचते ही मृतक की नव विवाहिता पत्नी सजनी देवी, मां फुलकुमारी देवी समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों की करूण रूदन देखकर मौजूद ग्रामीणों की भी आँखे नम हो गई। मौके पर मौजूद मृतक के बड़े भाई शिवम कुमार ने बताया कि 23 मई शुक्रवार की संध्या उनका भाई रिबन झारखंड राज्य के गोड्डा जिला से बाईक लेकर अपने घर आ रहा था तभी बांका शंकर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उनके भाई को धक्का मार दिया। सुचना मिलने पर वह अपने भाई को लेकर बांका सदर अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए उनके भाई को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार की रात्री उनके भाई की मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का युवक था। करीब दस माह पुर्व रिबन का विवाह अमरपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव में सजनी कुमारी के साथ हुई थी। मृतक तीन भाई व दो बहन में दुसरे नंबर पर था। मृतक की बहन आरती कुमारी तथा गायत्री कुमारी का विवाह हो चुकी है जबकि मृतक का भाई शिवम कुमार एवं शैलेश कुमार घर पर रहकर अपने पिता के कार्यो में हाथ बंटाते है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी सजनी कुमारी के हाथो की मेंहदी का रंग भी नहीं सुखा था ईश्वर ने उनका सुहाग छिन लिया। घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गई है।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *