सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र सम्मानित
अंग भारत ,मधेपुरा| ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास कर मधेपुरा के छात्रों ने विद्यालय और अपने शहर का नाम रोशन किया है। शहर के मधेपुरा डिग्री कॉलेज के समीप आवासीय सेंट्रल विद्या मंदिर के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास की है। रविवार को छात्रों का विद्यालय में निदेशक द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमारी विनीता भारती ने कहा कि हमारे वार्ड में बहुत सारे शिक्षण संस्थान हैं लेकिन यहां से प्रत्येक वर्ष बच्चों का विभिन्न विद्यालयों के लिए चयन होता है। जो की हम सबों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के तीन छात्रों ने फॉर्म फिल किया था। जिसमें तीनों छात्रों का सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में चयन होना हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान से प्रत्येक वर्ष नवोदय, सैनिक स्कूल सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए बच्चों का चयन होता है। जिसमें हमारे शिक्षकों का अहम योगदान होता है l हम सभी शिक्षकों का भी शुक्रिया अदा करेंगे। जिन्होंने बच्चों के साथ-साथ हमारे विद्यालय को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।मौके पर धीरेंद्र कुमार, डॉo अशोक कुमार, प्रोफेसर किशोर यादव, शशि कुमार, कैलाश कुमार, मनीष कुमार, पिंटू यादव, दिनेश यादव, विनोद यादव, दिलखुश कुमार, अनिता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद है।
ReplyForward
|