आवेदक को जमीन पर दिखाया दखल, भारी विरोध का करना पड़ा सामना
खगड़िया/अंग भारत। जिलाधिकारी के आदेश पर परबत्ता अंचल अधिकारी मोना गुप्ता और थानाध्यक्ष अरविंद की अगुवाई में शनिवार की शाम पांच बजे मोजाहिदपुर निवासी राकेश कुमार दास को उनकी जमीन पर दखल दिलाया गया। राकेश पर्चाधारी हैं। लंबे समय से वे अपनी जमीन पर कब्जा नहीं ले पा रहे थे। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अंचल अधिकारी ने जमीन की मापी कराई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में राकेश को जमीन पर कब्जा दिलाया गया। इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई। प्रशासन की कार्रवाई से राकेश ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ रहा था।इधर आवेदक ने अधिकारियों का आभार जताया। मौके पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे। प्रशासन ने साफ किया कि पर्चाधारियों को उनका हक दिलाया जाएगा। जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।