जंगली हाथियों का उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त
खूंटी,अंग भारत। खूंटी प्रखंड के बेलाहाथी गांव में शनिवार की शाम दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। ये दोनों हाथी अपने झुंड से बिछड़कर शुक्रवार से ही इलाके में भटक रहे थे। भूख-प्यास से बेहाल हाथियों ने गांव में घुसकर एक पक्के मकान को नुकसान पहुंचाया और अंदर रखे खाद्य सामग्री को खा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार शाम लगभग छह बजे दोनों हाथी बेलाहाथी गांव के देवीगुड़ी स्थान पर पहुंचे और वहां मिट्टी खोदकर अपनी सूंड उठाकर नमन किया। गांव के लोग पहले से ही शोर मचाते हुए हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हाथी गांव के अंदरूनी हिस्से में प्रवेश कर गए।हाथियों का मुख्य निशाना बना गांव निवासी संजय कुमार का घर, जहां उस समय संजय की पत्नी खुशबू कुमारी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थीं और पास में डेढ़ साल का बेटा आद्विक खेल रहा था। जैसे ही हाथियों ने मेनगेट और चाहरदीवारी को तोड़ना शुरू किया, खुशबू कुमारी खाना पकाना छोड़ अपने बेटे को गोद में उठाकर खेतों की ओर भाग निकली। उस वक्त संजय कुमार बाजार गए हुए थे। हाथियों ने संजय के घर के मेनगेट और चाहरदीवारी को तोड़ने के बाद रसोईघर की खिड़की से प्रवेश कर वहां रखा पका हुआ खाना, छह पैकेट आलू, दो पैकेट प्याज, दो पैकेट लहसुन, चना, दाल, चावल आदि खा गए। साथ ही कुछ सामान बर्बाद भी कर दिया। घर के अन्य खिड़कियां और ग्रिल भी क्षतिग्रस्त कर दिए।