देवर पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, थानाध्यक्ष बोले- महिला दबाव बनाने को कर रही नया केस, पति है जेल में बंद
त्रिवेणीगंज/सुपौल, अंग भारत। अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने ही देवर रंजीत शर्मा पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म की कोशिश और आभूषण लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेले रहती है, क्योंकि उसका पति पहले से एक मामले में जेल में बंद है। इसी का फायदा उठाकर रंजीत शर्मा उस पर शादी का दबाव बनाता है और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने बताया कि एक महीने पहले रात में रंजीत उसके कमरे में घुस आया था और जबरन छेड़खानी की थी। शोर सुनकर सास-ससुर ने उसकी जान बचाई थी, तब उसने मामला थाने में नहीं ले जाने का फैसला किया था।महिला ने बताया कि 16 मई को तड़के करीब 4 बजे रंजीत हथियार लेकर उसके कमरे में घुसा और डराकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। उसने धमकी दी कि शोर मचाया तो गोली मार देगा। इसी दौरान वह उसके गले से चांदी की चेन और सात भर का लॉकेट भी छीन ले गया। बच्चों के रोने पर जब ससुर और अन्य लोग पहुंचे तो रंजीत ने उसे थप्पड़ मारा और हथियार के कुंदे से वार करते हुए मौके से फरार हो गया। महिला का दावा है कि घटना के गवाह मौजूद हैं और उसे जान का खतरा है। वह थाने में आवेदन देने गई, पर थानाध्यक्ष ने उसका आवेदन लेने से इनकार कर दिया। इधर,थानाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि महिला का पति पहले से ही एक केस में जेल में है और वह नया केस बनाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पक्ष की ओर से भी आवेदन प्राप्त हुआ है।