मेहरपुर महादलित टोला के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के झखड़ा पंचायत अंतर्गत मेहरपुर महादलित टोला गांव के वार्ड संख्या 9 में जाने के लिए आजादी के 6 दशक बाद भी आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है। लगातार सड़क निर्माण कार्य किए जाने की मांग करते-करते जब सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुई तो ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा। इस दौरान दो दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण महिला और पुरुष ने भाकपा माले नेता रणबीर कुशवाहा के नेतृत्व में जल जमाव वाली कच्ची रास्ते पर खड़े होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अनुज दास ,लक्ष्मण दास ,विजय दास , तेतरदास , आंदोलन देवी ,मंजू देवी ,चश्मा देवी ,इंदु देवी ,सीमा देवी ,माला देवी आदि ग्रामीणों ने बताई कि जब भी चाहे लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव आता है तो नेताओं का गांव आना शुरू हो जाता है। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर हर बार सड़क का निर्माण कार्य कराने का वादा कर आश्वासन दे जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वापस लौटकर कोई गांव नहीं आते है। ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार पहले सड़क का निर्माण कार्य तब फिर मतदान करने की बात करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मेहरपुर महादलित टोला वार्ड नंबर 9 से निकलने के दौरान रास्ते में सड़क पर ही बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जहां जान जोखिम में डालकर लोग निकटतम रास्ते के जरिए अस्पताल और प्रखंड मुख्यालय जाते हैं। मेहरपुर महादलित टोला जाने के लिए सड़क नहीं रहने के कारण मरीज को अस्पताल तक ले जाने और फिर अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी गांव नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियां हो रही है। बताया जा रहा है कि अगर यह सड़क का निर्माण कार्य पूरी हो जाती है तो लोग कम दूरी में प्रखंड मुख्यालय और अस्पताल पहुंचेंगे। वहीं भाकपा माले नेता कामरेड रणवीर कुशवाहा ने बताया की सरकार इस महादलित समुदाय के साथ कब तक सौतेला व्यवहार करेंगे। अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो भाकपा माले ग्रामीण के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।