खगड़िया

विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ तीन महिला शराब सप्लायर गिरफ्तार, गंगौर पुलिस की बड़ी सफलता

खगड़िया,अंग भारत|  गंगौर थाना की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिला शराब सप्लायर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सरिता कुमारी के नेतृत्व में मिली इस सफलता को पुलिस विभाग की एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिलाएं ट्रेन से सफर कर रही थीं और इमली स्टेशन के केबिन ढाला पर चेन पुलिंग कर उतरी थीं। गुप्त सूचना के आधार पर गंगौर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से मैजिक मोमेंट ग्रेन वोडका 750ml की 33 बोतलें बरामद की गईं।गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान रेखा देवी, पति – फूल चंद शर्मा,काजल देवी, पति – प्रमोद सहनी,फूदो देवी, पति – राम किशुन सहनी, जिला- बेगूसराय जिला के रुप में हुई है. ये तीनों महिलाएं लोकल विक्रेता के शराब पहुंचाने जा रही थी, लेकिनगंगौर पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ के चलते इनकी योजना असफल हो गई और सभी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने इस कार्रवाई में अपनी टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए यह साबित किया कि अवैध शराब कारोबारियों पर अब प्रशासन की पैनी नजर है। उनकी इस कार्रवाई की स्थानीय जनता और पुलिस महकमे में व्यापक सराहना हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *