स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट, चाकू मारकर किया जख्मी
पंजवारा,बांका/अंग भारत। थाना क्षेत्र के लौढ़िया गांव के पास शनिवार सुबह एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना सामने आई है, सबलपुर निवासी बाबूलाल साह, जो लखपुरा में आभूषण की दुकान चलाते हैं, रोज की तरह शनिवार को भी अपने घर से स्कूटी से दुकान जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे के जब वह लौढ़िया गांव के पास पहुंचे, तो एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रोक ली और स्कूटी की चाबी छीन ली। इसके बाद वे डिक्की में रखे गहनों को निकालने लगे।बाबूलाल साह ने लूट का विरोध किया और शोर मचाया, जिस पर अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। गहनों वाला बैग लेकर अपराधी भाग निकले।घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यवसायी को इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।सूचना मिलते ही पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।