बाँका

फोरलेन निर्माण में अपनी जमीन जाते देख रजौन बाजारवासियों ने किया अंचल कार्यालय का घेराव

रजौन/बांका, अंग भारत। एनएच 133 ई के निर्माण में अपनी जमीन जाते देख एक बार फिर रजौन बाजार के पश्चिमी छोर के लोगों में आक्रोश देखी जा रही है। इसको लेकर पश्चिमी छोर के लोगों ने शनिवार को बैनर पोस्टर आदि के साथ अंचल कार्यालय पहुंचकर एनएच पदाधिकारियों एवं अमीन के विरोध में जमकर नारेबाजी की है। इस सम्बंध में रजौन बाजार वासियों का कहना है कि एनएच 133 ई के निर्माण में राजस्व घोषित रकवा के विरुद्ध अमीन एवं पदाधिकारी द्बारा मनमानी की जा रही है। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन बाजार में मार्ग के पूर्वी छोर पर बसे लोगों के प्रभाव में आकर गलत मापी दी जा रही है, इसके साथ ही अमीन द्बारा कभी नापी का केंद्र बिदु मार्ग के पूरब तो कभी पश्चिम किया जा रहा है। बाजारवासियों द्बारा पूछे जाने पर उन्हें सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है। रजौन बाजार वासियों ने एनएच 133 ई के निर्माण में सड़क मार्ग के बीच को मध्य बिदु मानकर मापी करने सहित बाजार में फ्लाई ओवर बनाने की मांग की है। बाजार वासियों ने इसको लेकर अपना मांग पत्र भी रजौन अंचलाधिकारी को सौंपा है। अंचलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में चुनचुन हरिजन, संजय कुमार, गुड्डू शर्मा, नवीन गुप्तेश्वर, बबलू सिह, मुनीलाल सिह, विजय साह, प्रमोद झा, रंजीत साह, नवीन साह, गोपाल शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अवधेश साह, त्रिलोकी झा सहित करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *