बाँका

करहरिया और निमाटाड़ गांव के अनुसूचित जाति टोला में जाकर भाजपा ने मनाया अंबेडकर जयंती

बांका,अंगभारत। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने भारत र‘ डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती को बांका नगरपरिषद अंतर्गत करहरिया वार्ड नंबर- 1० और निमाटाड़ गांव के अनुसूचित जाति टोला में जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार को साझा करते हुए पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि आज देश को बाबा साहेब की विचारों की आवश्यकता है देश को एकता के सूत्र में और शिक्षित करने के उनके प्रयास आज भी प्रेरणा देती है। देश का मार्गदर्शन संविधान कर रहा है। इस संविधान के निर्माता के रूप वे आज भी जनप्रिय राष्ट्र भक्त के रूप में पूजे जाते है। उन्होंने वंचित समाज को हक और उनका अधिकार के लिए समाज को शिक्षित बनने को कहा वे देश के विधि मंत्री बने एक महान सूपतों में एक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश में सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया। जाति प्रथा से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों समान अधिकार मिलने की वकालत की आज जिस संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जन जन में पूजनीय है।उन्हीं के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी देकर चुनाव हराने का काम किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर को हमेशा सम्मान देते हुए उनके लिए पंचतीर्थ बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। बाबा साहेब के सोच के अनुरुप दलित, वंचित, गरीब, पिछड़े वर्गों का विकास भी सेवा भाव के साथ कर रहें है। आज जो गरीब कल्याण की योजनाओं चल रही जिससे गरीबों का उत्थान हो रहा है। इन सभी योजनाओं में अंबेडकर के विचार निहित है। कार्यक्रम में भाजपा के सुरेश चौधरी नगर अध्यक्ष बिकास चौरसिया, सुभाष साह उज्ज्वल सिन्हा, पंकज घोष, ऋषिकांत साह ,अतुल कुमार सिह, राहुल गुप्ता, पंकज दास, मोना गुप्ता, सौरभ झा, अभिजीत आनंद सहित दर्जनों कार्यकताã उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *