खगड़िया

सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल के जरिए आग से बचाव की दी गई जानकारियां

खगड़िया, अंगभारत। अग्नि शमन सेवा सप्ताह मनाए जाने को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में अग्नि शमन दस्ता द्बारा मौक ड्रिल के जरिए लोगों को आग से बचाव और सीपीआर विधि द्बारा जीवन रक्षा के उपाय बताए गए। प्रभारी सिविल सर्जन डा संजीव कुमार, डा बलवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार , दर्जनों चिकित्सक कर्मी, सुरक्षा गार्ड, रसोई स्टाफ समेत इलाज के लिए मरीजों की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के जरिए अग्नि सुरक्षा से लोगों को जागरूक और लगभग मरना सन्न स्तिथि में सीपीआर (योपल्मोनरी रिससिटेशन) जो एक प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है से लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर मौजूद अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि आज़ादी से पूर्व सन 1944 में मुम्बई के विक्टोरिया डॉक में लगी भीषण और विस्फोट से 66 अग्नि शमन कर्मियों की जान चली गई थी। जिसमें काफी नुकसान भी हुआ था। उसी समय से उन शहीद कर्मियों की सहादत और बलिदान की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य अचानक लगी आग से घबराकर लोग गलत कदम उठाकर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। इसलिए सेवा सप्ताह के माध्यम से हम उन्हें जागरूक करते हैं। इस मौके पर पर प्रधान अग्नि शमक नारायण जी, कर्मी राकेश कुमार,हरे राम कुमार, रमेश कुमार, त्रिशूल कुमार, पिटू कुमार, सुनील कुमार, अश्विनी कुमार पासवान, समेत एस डी आर एफ की टीम भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *