अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
बांका,अंगभारत। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह सह जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को अग्निशमन विभाग के जवानों व ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने रैली निकाली। जागरूकता रैली की अध्यक्षता अग्निनशमन पदाधिकारी कपिल पासवान व ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष भागवत साह ने किया। इस दौरान जागरूकता रैली अग्निशमन कार्यालय से निकाली जो ब्लॉक गेट से होते हुए आजाद चौक से पुन कार्यालय पहुंची। इस दौरान आग से बचाव की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जरूरी इंतजाम के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ सेवा ही सर्वोपरि का नारा भी बुलंद किया। वहीं अग्निशमन पदाधिकारी कपिल पासवान ने बताया कि 14 अप्रैल से 2० अप्रैल तक आयोजित होने वाले अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों, सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक क्षेत्रों में डेमो दिखा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। आज शहर के विभिन्न मार्गो से रैली निकाल कर लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। रैली के बाद अग्निशमन पदाधिकारी ने ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों पंपलेट दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी कपिल पासवान ने बताया की राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस हर साल 14 अप्रैल को उन सभी बहादुर अग्निशमन कर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिनकी वर्ष 1944 में मुंबई डाक याड में एक हवाई जहाज के विस्फोट के दौरान शहादत हो गयी। इस कार्ड में अग्निशमन के 66 पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी थी और करोड़ों कि क्षति हुई थी।इसकी यादगार में हर साल 14 -2० अप्रैल तक अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इसके तहत बांका जिले में 14 से 2० अप्रैल तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें आग से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।