एनडीए के जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
बांका,अंगभारत। आगामी 28 अप्रैल को बांका में एनडीए के जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें एनडीए के सभी दल के प्रदेश अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसकी तैयारी को लेकर बांका परिसदन में मंगलवार को एनडीए की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस जिला सम्मेलन में प्रदेश के सभी अध्यक्ष शामिल होंगे। जिला स्तर पर सांसद एवं विधायक एवं सभी एनडीए घटक दल के जिला अध्यक्ष व कार्यकताã शामिल होंगे। उन्होंने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को कहा कि जिला सम्मेलन में सभी दल के बूथ स्तर से लेकर के जिला स्तर तक के शामिल हो और सभी जदयू कार्यकताã को सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष बेबी यादव, भाजपा मीडिया सेल प्रभारी रंजीत यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास सिह, भाजपा प्रदेश का समिति सदस्य आमिर, भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश सिह, सुभाष शाह, भाजयूमो जिलाध्यक्ष अभिजीत आनंद, पूरन लाल टुडू सहित अन्य कार्यकताã उपस्थित रहे।