पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्त्ताओं की हुई बैठक
सुपौल,अंग भारत। पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी जिले स्थित भैरव स्थान आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शहनाई रिसोर्ट में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम, मंत्री सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकताã भाग लिए। मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया। करीब दो घंटे चली बैठक में तय हुआ कि भागलपुर में हुए पीएम के कार्यक्रम की तुलना में तीन गुना अधिक लोगों को मधुबनी में एकत्रित किया जाएगा। मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को मधुबनी से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 1० जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि पीएम मोदी समाज के सबसे अंतिम पायदान के जनप्रतिनिधि का भी सम्मान और लगाव रखते है। डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कहा कि विगत समय में गलती से दो-दो बार उनका आगमन होने से कहीं न कहीं सुशासन को कमजोर किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार चुकी है। आने वाले चुनावों में एनडीए 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर परिवारवाद की राजनीति का सफाया कर देगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में खासकर कोसी क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। उन्होने कहा कि अब एनएच 57 के बगल से एक और नेशनल हाईवे बनेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे हर पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने के लिए प्रेरित करें। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिह कुशवाहा ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि देश को नरेंद्र मोदी और बिहार को नीतीश कुमार जैसा पीएम और सीएम मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम के बारे में हम जितना बताएंगे उससे ज्यादा आप सभी और जनता भी जान रही है। उन्होंने कहा कि खासकर मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से ही चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। इसलिए इस सभा में हम सभी को अपना ताकत दिखाना है और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाना है। मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत, निर्मली विधायक अनिरूद्ध यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत, पूर्व उपसभापति हारूण रशीद, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय प्रकाश गोईत, अमला सरदार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवान चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, रामकुमार राय, रामबाबू सिह कुशवाहा, विजय पासवान, चक्रधर ऋषिदेव, धर्मपाल मेहता, सत्यनारायण यादव, विजेंद्र नारायण यादव, जीवन सिह, नत्थु पासवान, सुशील चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।
पीएम के आने से इस क्षेत्र को मिलेगी कई सौगातें
पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिह बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मिथिलांचल क्षेत्र में एक बड़े जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर वे इस क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे, जिससे कोसी और मिथिला क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुपौल में एनडीए शासनकाल में विकास हुआ है। कोसी से निजात के लिए कोसी-मैची परियोजना को स्वीकृति दी गई है। मंत्री ने कहा कि मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिले में सड़क, बिजली, जल और अन्य आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हुआ, जिसका प्रत्यक्ष परिणाम है कि जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवार विजयी हुए। मौके पर जगदीश यादव, हरेकांत झा, संजीव नयन गुप्ता, दिलीप सिह, प्रदीप सिह, प्रमोद मंडल, ओम प्रकाश यादव, चंद्रभूषण मंडल, विजय शंकर चौधरी, अमित गुप्ता, रंधीर ठाकुर, उपेंद्र मंडल, ओम प्रकाश कामत, रमेश ठाकुर, स्मृति कुमारी, गिरीश चंद्र ठाकुर, पप्पू साह, विनीता देवी, रामदेव कामत, ऋषभ मंडल आदि मौजूद थे।