बाँका

इस्लामपुर में अवैध तरीके से चल रहे आरा मिल को वन विभाग ने किया सीज

रजौन/बांका, अंग भारत। वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के राजावर पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर गांव में बुधवार को अवैध रूप से चल रहे आरा मिल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने उक्त अवैध आरा मिल को सीज करते हुए वहां के सभी सामानों को जब्त कर लिया है। इस सम्बंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सरोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर गांव में पंचानंद दास अवैध तरीके से आरा मिल चला रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर 16 अप्रैल दिन बुधवार को इस्लामपुर गांव पहुंचकर अवैध आरा मिल को रंगे हाथ पकड़ते हुए सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही उक्त आरा मिल में पड़े सभी लकड़ियों एवं मशीनों सहित अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। इस अभियान के क्रम में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सरोज कुमार, वन परिसर पदाधिकारी रिया कुमारी, वनरक्षी अमित कुमार, हरेंद्र पासवान, पंकज राज, आदित्य कुमार एवं स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *