शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण
बांका,अंगभारत। शहर स्थित एमआरडी स्कूल के पीछे चांदन नदी तट पर शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ को लेकर बुधवार की दोपहर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राम जानकारी चार धाम सह जन कल्याण गौ सेवा संस्थान के नागा बाबा ने बताया कि आज यज्ञ को लेकर स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। इस स्थल पर दो बार शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ हो चुका है। इस वर्ष तीसरे बार यज्ञ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 मई को कलश यात्रा के साथ मंडल प्रवेश एवं आरती कार्यक्रम आयोजित होगी। जबकि 15 मई को हवन कार्य आरंभ होगा। इसके साथ 24 मई को यज्ञ पूर्णाहूति एवं ब्राह्मण भोजन भंडारा के साथ संपन्न हो जायेगा। शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ को लेकर समिति के द्बारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यज्ञ को लेकर प्रतिमा बनाने का कार्य भी एक से दो दिनों तक प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता,अधिवक्ता बाबूलाल यादव सहित अन्य श्रद्धालु मुख्य रूप से मौजूद रहे ।