गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद ने नकाली जागरूकता रैली
बांका,अंगभारत। नगर परिषद के प्रभारी सभापति डॉ विनीता प्रसाद की अध्यक्षता में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली की शुरुआत गुरुवार की सुबह से की गई। यह रैली समाहरणालय गेट से प्रारंभ होते हुए नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से होकर गुजरते हुए आजाद चौक गांधी चौक होते हुए भयहरण स्थान में समापन हुआ। इस अवसर पर प्रभारी सभापति डॉ विनीता प्रसाद गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज विशेष स्वच्छता अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं 21 अप्रैल का औढ़नी नदी व चांदन नदी तट किनारें पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। 22 अप्रैल को नगर परिषद क्षेत्र के तालाब व अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 22 से 28 अप्रैल तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा और बच्चों के बीच निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 28 अप्रैल का शहर में साइकिल रैली निकाली जाएगी, जबकि 29 का ेसमाहरणालय के सभागार में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा और 3० अप्रैल को तारा मंदिर अढ़नी नदी तट किनारें गंगा आरती के साथ पखवाड़ा का समापन होगा। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, स्वच्छता अधिकारी के साथ साथ वार्ड पार्षद पंकज कुमार दास, अनुज कुमार ,वार्ड पार्षद रजनीश कुमार सहित नगर परिषद के कई कर्मचारी गण उपस्थित थे।