डीएम ने क्रॉप कटिग कर विभि न्न योजनाओं की जांच करते हुए दिए कई दिशा निर्देश
सहरसा, अंगभारत। जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड में गुरुवार को पहुंचकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने गेंहू की क्रॉप कटिग करते हुए मनरेगा योजना के तहत विभिन्न योजनाओ की स्थलीय जांच किया। जांचोंपरांत पूर्ण योजना प्लांटेशन एवं निर्माणधीन योजना खेल मैदान को अविलंब पुरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। सर्वप्रथम डीएम ने प्रखंड के सरबेला पंचायत अंतर्गत तेलियाहाट बाजार स्थित सड़क किनारे किसान अजहर उद्दीन के खेत में लगी गेहूं की फसल करीब पांच धूर गेंहू की फसल का क्रॉप कटिग किया। जिसमें क्रॉप कटिग के बाद उसकी थ्रेसरिग कर अनाज की माप की गई। तो लगभग 13 किलो उत्पादन हुआ। इससे फसल की उत्पादन का आकलन किया गया। मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीओ अनिषा सिह तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आनंद चौधरी से आवश्यक पूछताछ करते हुए उपस्थित किसानों को अच्छे पैदावार की जानकारी दिए। फसल क्राप कटिग के बाद डीएम ने सरबेला पंचायत अंतर्गत कासिमपुर टोलवा गांव स्थित किसानों के खेत में मनरेगा योजना से लगाए गए पौधारोहण कार्य का निरीक्षण किया। उपस्थित किसानों से योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध होने के कारणो का पुछताछ किए। इसके बाद रसलपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मुरली के प्रांगण में मनरेगा योजना से बन रहे खेल मैदान की स्थलीय जांच किए।निर्माणाधीन खेल मैदान को लेकर पीओ मो. जिलाउद्दीन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेल मैदान प्राक्कलन के अनुसार अच्छा बनना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जल्द से जल्द खेल मैदान तैयार करने के आदेश दिए। वहीं इसी मैदान में एक छोड़ पर बन रहे दो मंजिला प्लस टू विद्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर सूचना पट नहीं रहने पर जमकर बिफरे। वहीं उपस्थित पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव ने निर्माणाधीन स्कूल भवन के गुणवत्ता को लेकर जमकर शिकायत किए। मुखिया ने शिकायत करते हुए कहा कि भवन निर्माण में घटिया किस्म का सामग्री उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसकी जांच की जाए। इस पर डीएम ने एसडीओ को जांच करने के आदेश दिए। मौके पर बीडीओ गुलशन कुमार झा, सीओ आशीष कुमार, बीएओ हरेराम सिह, बीएसओ प्रभात रंजन त्रिपाठी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार संत सहित पीओ मो. जियाउद्दीन, पीआरएस सुमित कुमार, शंभू पासवान, जेई रिकू कुमारी, पीटीए सुमन झा, किसान सलाहकार रविन्द्र कुमार रवि, भरत कुमार, सुशील कुमार, राणा नरेंद्र भूषण, तथा स्वास्थ्य प्रबंधक मो. महबूब आलम सहित अन्य मौजूद रहे।