कल्याण मंत्री जनक राम ने चपरी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
धोरैया/बांका अंगभारत । रविवार को बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने धोरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम चपरी में निर्मित भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने विद्यालय में पठन-पाठन, भोजन, आवासीय सुविधा, पुस्तकालय एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। मंत्री ने छात्राओं से बात की और उन्हें राज्य सरकार द्बारा चलाई जा रही शैक्षणिक व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिह सहित जदयू के तमाम नेता, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।