24 अप्रैल को पिपरा वासियों को मिलेगी सौगात, पी एम मोदी पहली ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
सुपौल, अंग भारत। चुनावी साल में पिपरा वासियों के लिए खुशखबरी है। 24 अप्रैल से नवनिर्मित पिपरा सुपौल रेलवे खंड के बीच परिचालन शुरू हो जाएगा।इसे खुद प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना करेंगे। पिपरा से सहरसा स्टेशन के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं और वह यहीं से बिहार की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। तैयारी का जायजा लेने के लिए डी आर एम विनय श्रीवास्तव पीपरा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने नव निर्मित पीपरा रेलवे स्टेशन और नई रेल ट्रैक का निरीक्षण किया है। इस मौके पर डी आर एम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि आज निरीक्षण किया गया है, 24 अप्रैल से पीपरा और सहरसा के बीच सुपौल होते हुए ट्रेन चलेगी। जिसका उद्घाटन पी एम नरेंद्र मोदी ऑन लाईन करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी एक ही ट्रेन पीपरा से सहरसा के बीच चलेगी। जाहिर है 24 तारीख को पीपरा में पहली बार ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे पीपरा वासियों में खुशी की लहर है।