बीडीओ व बीपीआरओ के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
कटोरिया / बांका, अंग भारत। कटोरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ गंभीर अनियमितता और मनमानी का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्य व प्रभारी प्रमुख ने सोमवार को जिलाधिकारी बांका को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें षष्ठम वित्त आयोग की राशि का मनमाने ढंग से खर्च करने, बिना समिति की स्वीकृति के योजनाएं लागू करने और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने की शिकायत की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रखंड परिसर में बनाए गए प्रवेश द्बार एवं पीसीसी सड़क जैसे कार्यों के लिए लाखों रुपये का प्राक्कलन तैयार कर राशि व्यय कर दी गई, जिसकी जानकारी न तो पंचायत समिति को दी गई, न ही प्रभारी प्रमुख को। जबकि ये कार्य पंचायत समिति मद से कराए गए। बताया गया कि ये कार्य नगर पंचायत कार्यालय से भी कराए जा सकते थे। लेकिन अधिकारियों ने ऐसा ना कराकर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पंचायत समिति के मद से कार्य कराया गया। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि बीडीओ और बीपीआरओ षष्ठम वित्त आयोग की राशि को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। जब भी पंचायत समिति के सदस्य योजनाओं को लेकर जानकारी लेने या सुझाव देने जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता ंहै कि हम मालिक हैं, जो मर्जी होगा वही करेंगे। पंचायत समिति सदस्यों का यह भी आरोप है कि अधिकारियों द्बारा योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।कार्यान्वयन एजेंसियों और लाभुकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। वहीं, दूसरी योजनाओं में एमबी बुक रहने के बावजूद भुगतान को लंबित रखकर पंचायत समिति सदस्यों को प्रताड़ित किया जाता है। पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख बबलू कुमार, पंसस अरुण यादव, चंदेश्वरी यादव, धनराज यादव, मदनलाल मुर्मू, मनोज कुमार दास, गोपीचंद यादव, अशोक मंडल, सीताराम मुर्मू, सुरेंद्र यादव, वीरेंद कुमार पंजीयारा, पार्वती देवी, अनिता कुमारी, शीला देवी, प्रतिनिधि राजीव यादव, मनोज कुमार, सुनील शर्मा, सीताराम, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।