सुपौल

काम से लौट रहे राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

सुपौल अंग भारत। रविवार देर रात्रि काम कर घर आ रहे राजमिस्त्री को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया यह घटना रविवार रात करीब 11:3० बजे गंगापट्टी के आस्था इण्डियन गैस गोदाम के समीप घटित हुई है वही मृतक की पहचान मोहम्मद जहांगीर के रूप में की गई है। वहीं परिजन से पता चला कि वह अपने पीछे प‘ी और 5 बच्चे को छोड़कर चले गए । मृतक की उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है वह वार्ड संख्या 14 का निवासी था । घटना के दौरान मृतक से एक लाख रुपया और एक मोटर साईकिल पैशन प्रो छीन लिया वही मृतक के परिजन के द्बारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल लाया गया जहां डॉक्टरों के देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया जिसके बाद वहां के ग्रामीण ने आक्रोश व्यक्त करते हुए परसरमा सिहेश्वर मुख्य मार्ग और परसरमा सिहेश्वर मार्ग दोनों सड़क को जाम कर दिया और आग जला कर सड़क पर शव को रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाया और न्याय की गुहार लगाई और कहा कि हमलोग को प्रशासन से उचित न्याय चाहिए जब तक हमलोग को प्रशासन से न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमलोग जाम नहीं खत्म करेंगे। सूचना पाकर लोकहा अध्यक्ष अलमगीरी अंसारी ने घटना स्तर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और बोले थाना में आवेदन देने के बाद की जाएगी अभी थाना में मृतक के परिवार की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं की गई है इस संबंध में थाना अध्यक्ष से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी मृतक की ओर से अभी आवेदन नहीं दी गई है वैसे पुलिस जांच में लग गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *