खगड़िया

विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

खगड़िया,अंगभारत। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2०25 की तैयारी को लेकर आज समाहरणालय, खगड़िया स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खगड़िया जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिवगण उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है और इसकी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने में राजनैतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में खगड़िया जिले में कुल 12,12,514 निर्वाचक हैं,जिसमें 6,35,०83 पुरुष, 5,77,41० महिला एवं 21 अन्य मतदाता शामिल हैं। जनवरी 2०25 में प्रकाशित मतदाता सूची की तुलना में लगभग 4923 नए मतदाता जुड़े हैं। वर्तमान लिगानुपात 9०9 है।वर्तमान में जिले में कुल 1197 मतदान केंद्र कार्यशील हैं, जो 745 मतदान स्थल पर स्थित हैं। निर्वाचक नामावली को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश
निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि वे योग्य नागरिकों के पंजीकरण, मृत अथवा दोहरी प्रविष्टियों के विलोपन तथा मतदाता पहचान पत्र में सुधार के कार्य में सक्रिय सहयोग करें। इसके लिए फॉर्म 6, 7 एवं 8 का प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही अब 17 वर्ष के युवा भी अग्रिम रूप से पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं। बीएलए की नियुक्ति को लेकर केवल कुछ ही दलों (राजद-1197, जदयू-884, भाजपा-893, कांग्रेस-296) द्बारा सूची उपलब्ध कराई गई है। शेष दलों से शीघ्र सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।ईवीएम एफएलसी कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्बारा निर्धारित एफएलसी (क्कLए – फर्स्ट लेवल चेकिग) कार्यक्रम 22 मई से 1 जून 2०25 तक चलेगा। सभी दलों से आग्रह किया गया कि वे प्रत्येक दिन की एफएलसी प्रक्रिया में भाग लें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में बिहार राज्य का मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा, जिसे विधानसभा चुनाव में सुधारने का लक्ष्य रखा गया है। स्वीप गतिविधियों के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें राजनैतिक दलों की सहभागिता अपेक्षित है। अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर आयोग के निर्देशों से सभी को अवगत कराया जाएगा और सहयोग की भावना के साथ इस महायज्ञ में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *