मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जलाए जाने की घटना को लेकर अभाविप ने किया धरना प्रदर्शन
दुमका,अंगभारत। उपराजधानी दुमका में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से क्षेत्रीय जैक कार्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह ने कहा कि यह चिताजनक बात है कि आज के इस आधुनिक भारत में जहां इI के द्बारा देश को समृद्ध करने की विस्तृत बात होती है, वहीं यहां दुमका जिला में बच्चों के भविष्य के साथ एक अलग ही खिलवाड़ होता दिख रहा हैम् बीते दिनों मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं संदेहास्पद परिस्थितियों में जलाए जाने की घटना सामने आई है, जो न केवल परीक्षा की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगती है बल्कि छात्रों के भविष्य को भी प्रभावित करती है। झारखंड राज्य आंदोलन की भूमि है, पर अब यह साफ दिखाई देता है कि बच्चों को कक्षा 1० की निष्पक्ष परीक्षा और परीक्षा प्रमाण पत्र के लिए भी आंदोलन करना पड़ रहा है। अभाविप इस घटना की कड़े शब्दों से निदा करता है और साथ ही साथ मांग करता है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
कहा कि छात्रों के हितों की रक्षा करना अभाविप की पहली प्राथमिकता है, और हम इस मामले में न्याय तक पहुँचने तक संघर्ष करते रहेंगे। जिला कार्यकारिणी सदस्य रॉकी पाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही दसवीं के पेपर लीक की घटना आई और आज यह दसवीं के पेपर जलने की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पता चलता है कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था काफी कमजोर और बिगड़ी हुई है। अभाविप झारखंड सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस घटना के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए और जैक की शिक्षा तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, राज किशोर, सनत पंडित, मणिलाल, सुमित यादव, सुजल कुमार और अन्य कार्यकताã मौजूद थे।