ट्रक की चपेट में आने से बाईक चालक समेत तीन युवक हुआ जख्मी
अमरपुर/बांका, अंगभारत | अमरपुर थानाक्षेत्र के चिरैया चौंक पर सोमवार की रात्री ट्रक की चपेट में आने से बाईक चालक समेत तीन युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना अस्पताल में दिया। सुचना मिलने पर ऐम्बुलैन्स वाहन की मदद से तीनो जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी धीमड़ा गांव निवासी मोहम्मद दाउद, मोहम्मद आमीर तथा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद आफताब का प्राथमिक उपचार किया गया। मामले को लेकर अस्पताल में ईलाजरत जख्मी मोहम्मद आफताब ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार के घर अमरपुर थानाक्षेत्र के धीमड़ा गांव आया था। सोमवार की रात्री वह अपने रिश्तेदार के साथ बाईक लेकर चिरैया बाजार जा रहा था तभी अमरपुर से शाहकुंड की ओर जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाईक में धक्का मार दिया। मौके से ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। जख्मियों का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मियों की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।