पृथ्वी दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान
पीरपैंती/भागलपुर अंगभारत। भारत स्काउट गाइड एवं जगन्नाथ कन्या मध्य विद्यालय बाराहाट में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने किया।इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया । स्काउट और गाइड के बच्चों ने अपने घर से कपड़े का झोला सील कर लाया साथ ही साथ डस्टबिन बनाकर बच्चों ने लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने, पानी की बचत करने और पेड़ लगाने के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मौके पर प्राचार्य कंचन कुमारी,बारा पंचायत के मुखिया लालमणि साह, वरिष्ठ शिक्षक गौतम कुमार यादव, सीता देवी , सरिता कुमारी और माधुरी कुमारी ने विश्व पृथ्वी दिवस के ऊपर बच्चों को जलवायु परिवर्तन के बदलते इस समय पर चिंता जाहिर किया। डीएलएस शिक्षा महाविद्यालय बदलूगंज के छात्र अध्यापक एवं रोवर रेंजर के छात्रों ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राचार्य पंकज कुमार सिन्हा, जया मैडम एवं नोडल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पेड़ पौधे लगाए गये । जिसमें कुछ फलदार औषधि, ग्रीन सेमल और फूलों के पौधे लगाए गए। उक्त अवसर पर प्रोफेसर कुलदीप कुमार यादव, स्काउट के मुकेश आजाद, संजय कुमार के कई प्रोफेसर गण उपस्थित रहे।