चिर प्रतिक्षित पुल का मुखिया ने किया उद्घाटन
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के नकटापार गांव से बहदुरा गांव को जोड़ने वाला पुल का कल लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत की मुखिया सोनी सिंह ने उद्घाटन किया।
विदित हो कि पिछले तीन दशक से इस पुल के निर्माण के लिए नकटापार, और सोरेन गांव सहित अन्य गांवों और टोलों की घनी आबादी ललायित थे। इस फूल के निर्माण के साथ ही एक ओर जहां पुल के दक्षिणी भाग के विभिन्न गांवों और टोलों की घनी आबादी का रुपौली प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क हो गया, वहीं दूसरी ओर पुल के उत्तरी भागों में अवस्थित गांव और टोलों की घनी आबादी का नवगछिया और भागलपुर पहुंचने का मार्ग सुगम हो गया।
ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया सोनी सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह और राजू सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दिया है।