गोड्डा में भाजपा ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैण्डल मार्च
गोड्डा अंगभारत :- गोड्डा में भाजपा के द्वारा बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैण्डल मार्च निकाला। यह कैण्डल मार्च अशोक स्तंभ से होते हुए कारगिल चौक पर समाप्त हुआ । पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।कैण्डल मार्च का नेतृत्व भाजपा के सुभाष यादव कर रहे थे।भाजपा के सुभाष यादव ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है।यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है। यह हमला अमन और कश्मीर की शांति के दुश्मनों द्वारा किया गया है।यह जघन्य अपराध करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।उन्होंने इसे एक घृणित और कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि इस हमले का देश पूरी मजबूती के साथ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों को उनके अपराध की सजा जरूर मिलेगी और इसके लिए देश की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा के आशीष यादव ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा के सदस्य प्रेमजीत कुमार , राजेश भगत, पप्पू कुमार, आशीष यादव, गप्पू सिन्हा, अजीत सिंह, आदि कार्यकर्त्ता ने केंडल मार्च निकालकर विरोध कर श्रद्धांजलि दिया।