खगड़िया

पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा, सहरसा से बरामद हुई लूटी गई गाड़ी

खगड़िया,अंगभारत। खगड़िया जिले की चौथम थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्कॉर्पियो लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 मुकुल कुमार रंजन ने आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी दी। घटना 2० अप्रैल 2०25 की देर रात करीब 2:5० बजे की है, जब गH-1०7 पर लड्डूलाल ढाबा के समीप एक स्कॉर्पियो चालक से मारपीट कर अज्ञात अपराधियों ने वाहन लूट लिया था। अपराधी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और उन्होंने चालक को घायल कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। इस मामले में वाहन चालक निरंजन कुमार ने चौथम थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसे कांड संख्या 96/25 के रूप में दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 को नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और घटनास्थल के आसपास के इलाकों से संदिग्धों की पहचान की गई । लगातार छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने 72 घंटों के भीतर तीन अपराधियों को धर दबोचा। इनमें रंजन कुमार पिता- विनोद यादव, निवासी- कँजरी, थाना- बेलदौर, जिला- खगड़िया पांडव कुमार पिता- मंटुन यादव, निवासी- कँजरी, थाना- बेलदौर जिला- खगड़िया ,राजन कुमार पिता- सुनील कुमार सुमन उर्फ पप्पू यादव, निवासी- बहोरवा, थाना- बनमा ईटहरी, जिला- सहरसा तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद लूटी गई स्कॉर्पियो को सहरसा जिले के ग्राम मलौधा,थाना- बसनेही स्थित राजन कुमार के मामा वकील यादवके घर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी पूर्व से ही कई संगीन मामलों में संलिप्त रहे हैं। खगड़िया पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि बिहार पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त है। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल, सूझबूझ, और सामूहिक प्रयास से एक बड़ी घटना को सुलझाकर पुलिस ने समाज को यह भरोसा दिलाया है कि कानून का हाथ लंबा और मजबूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *