पहलगाम की घटना का सुरक्षा बल के जवान लेंगे हर कतरे का हिसाब- विजय खेमका
पूर्णिया, अंग भारत।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर निशाना बनाए जाने और उनकी निर्मम हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । इस जघन्य हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा कि ऐसे कायराना हमलों का जवाब हमारे सुरक्षाबल जल्द ही देंगे।
विधायक खेमका ने कहा, यह न सिर्फ एक आतंकवादी हमला है, बल्कि देश की धर्मनिरपेक्षता और शांति पर सीधा हमला है । यह जम्मू कश्मीर में बहाल शांति व्यवस्था को अस्थिर करने का एक कुचक्र है । हमारे वीर जवान इस अपराध का मुंहतोड़ जवाब देंगे। भाजपा सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षाबल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस कृत्य में शामिल आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा ।