शोभानपुर गांव में हुई मारपीट में एक युवक हुआ जख्मी:
अमरपुर/बांका अंगभारत। अमरपुर थानाक्षेत्र के शोभानपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी रंजीत पासवान का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि उन्होंने गांव के ही अशोक यादव से कुछ दिन पुर्व पांच हजार कर्ज के रूप में लिया था।बुधवार की रात्री अशोक यादव उनके दरवाजे पर आकर कर्ज में दिये पैसे का तगादा करने लगा जब उन्होंने कुछ दिन के बाद पैसा देने की बात कही तो वह गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर अशोक यादव उन्हें लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया। मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।