मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित
पंजवारा,बांका/अंग भारत। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों अध्यनरत छात्र-छात्राओं में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित मशाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के बालक मध्य विद्यालय सबलपुर में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ऊंची कूद, 600 मीटर दौड़ एवं थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। 600 मीटर दौड़ में सरवन कुमार को पहला स्थान जबकि लक्ष्मण कुमार को दूसरा स्थान मिला ।वही लॉन्ग जम्प में अजीत कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। खेल आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, खेल शिक्षक गोपाल प्रसाद,पुरुषोत्तम ठाकुर, उर्दू शिक्षक इम्तियाज अंसारी ,टोला सेवक मोहन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे