शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चांदन/बांका अंग भारत। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को चांदन नदी पुल के पास देवघर-कटोरिया मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया।इस दौरान एक सफेद टाटा पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH15AF-2971) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन के डाला में छिपाकर रखी गई शराब में रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 एमएल की 28 कार्टन (672 बोतल), 180 एमएल की 8 कार्टन और 6 खुली बोतलें तथा मैकडॉवेल ब्रांड की 180 एमएल की 36 बोतलें शामिल थीं। कुल मिलाकर 1098 बोतल के साथ 328.68 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से वाहन चालक बबलू कुमार यादव (29) साकिन जोगविंधा और उपचालक मनीष यादव (21) साकिन बलीडीह दोनों थाना सारवां, जिला देवघर (झारखंड) के निवासी को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों|