पूर्णिया

2891.7 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्णिया, अंग भारत।  गुरुवार को देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सरसी थाना द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर बनी पुलिस टीम के सहयोग से विदेशी शराब से लदी एक 18 चक्का ट्रक सहित उपचालक अभिषेक कुमार, पिता विनोद राय को 2891.7 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस संदर्भ में कल शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम बनाई गई। इस टीम के द्वारा पूर्णिया धमदाहा मुख्य मार्ग पर स्थित लीवरी पुल के समीप, टीम ने वाहन जांच शुरू कर दिया। इसी दरमियान पुलिस द्वारा जब विदेशी शराब से लदे ट्रक को रोका गया तो चालक ट्रक छोड़कर भागने में लगा। हलांकि अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने मे सफल रहा। लेकिन तब तक पुलिस ने उप चालक अभिषेक कुमार को दबोच लिया।पूछताछ के बाद अभियुक्त ने बताया कि शराब की यह बड़ी खेप सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से लाया गया है जिसे छपरा जिले के विभिन्न स्थानों पर डिलीवरी देना था। पुलिस ने ट्रक के विदेशी शराब को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *