कानपूर

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

कानपुर,अंग भारत |  पूर्वी जोन की चकेरी पुलिस और गौतस्कर के बीच शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन चेकिंग लगाकर बाइक सवार शातिरों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में शातिर बदमाश आकिब के पैर पर गोली लग गई जबकि उसका दूसरा साथी इदरीश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। यह जानकारी डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने दी।पकड़े गए आरोपित के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों जूही नौबस्ता हनुमंत विहार किदवई नगर समेत अन्य थानों में चोरी, लूट, बलवा और गोकशी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपित को प्राथमिक उपचार के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया है। अब उसके दूसरे साथी इदरीश की तलाश की जा रही है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को डीसीपी की ओर से 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।पुलिस ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिली कि सनिगवां की तरफ शातिर बदमाश अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर गौतस्कर को रोकने का प्रयास किया। तो उसने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश आकिब के पैर पर जा लगी। इसी बीच उसका दूसरा साथी इदरीश मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *