पूर्णिया

जलजीविका संस्था द्वारा संचालित एईडीपी कोर्स के द्वितीय बैच का सर्टिफिकेट वितरण के साथ समापन

पूर्णिया/धमदाहा, अंग भारत।   शनिवार को दोपहर में जलजीविका संस्था के एईसी सेंटर, कुर्मी टोल, धमदाहा उत्तर में एईडीपी कोर्स के द्वितीय बैच के समापन और सर्टिफिकेट वितरण के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत धमदाहा की मुख्य पार्षद रानी देवी उपस्थित रहीं। मौके पर अपने संबोधन में श्रीमती देवी ने जलजीविका संस्था के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने भविष्य में संस्था के साथ सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। वहीं, जलजीविका योजना पर अपनी बात रखते हुए सुबोध कुमार ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखा। आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए यह पर्याय बन गया है।वहीं, एईडीपी कोर्स का अनुभव साझा करते हुए अविनाश और अंजना ने बताया कि कैसे इस कोर्स ने उन्हें कृषि और उद्यमिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और कौशल प्रदान किए। इनके बाद सर्टिफिकेट और मेडल वितरण मुख्य पार्षद श्रीमती रानी देवी ने सभी एईडीपी छात्रों को सर्टिफिकेट और प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए। इस बीच संस्था के संस्थापक नीलकंठ मिश्रा ने ऑनलाइन माध्यम से सभी को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने संस्था की विभिन्न योजनाओं और सामाजिक सरोकारों के बारे में विस्तार से बताया। आगे उन्होंने बताया कि संस्था की भूमिका जलजीविका संस्था बिहार सरकार की कोसी बेसिन परियोजना के साथ मिलकर ग्रामीण सीमांत किसानों, मत्स्य पालक किसानों, मत्स्य विक्रेताओं और कृषि उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है। संस्था विभिन्न सरकारी विभागों और सीआरएस योजनाओं के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। इस बीच उन्होंने भविष्य की योजनाएं के ऊपर भी अपनी बात रखी। कहा कि जलजीविका संस्था समाज के युवा पीढ़ी को रोजगारमुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए एईडीपी जैसे कोर्स संचालित कर रही है और समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश, अंजना प्रसाद, रविश, सुप्रभात, अविनाश राकेश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *