हनुमंत अखाड़ा मंदिर परिसर में हुआ महाप्रसाद का वितरण
गोड्डा अंगभारत:- हनुमन्त अखाड़ा मंदिर,लोहियानगर में “हनुमंत अखाड़ा सेवा ट्रस्ट” के बैनर तले आज शनिवार को महाप्रसाद की व्यवस्था की गईं। मंदिर परिसर में लगातार ऐसी व्यवस्था ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा की जाती है जिसमें शनिवार को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी की व्यवस्था ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा की गई और ट्रस्ट के लोगों ने कहा मंदिर परिसर स्थित रोजाना शाम को होने वाले संध्या आरती में भाग लेकर पुण्य के भागी बने।अपने आस्था विश्वास और सनातन संस्कृति को जीवंत रखें और इसकी जागरूकता समाज में भी फैलाएं इस कार्य में दीपक कुमार,गोलू कुमार दिवाकर झा,गप्पू सिन्हा, तेजनारायण साहा, दीपक दुबे,चंदन केवलम,अमिताभ कुमार,अमन झा के साथ-साथ मोहल्ले के अन्य गण्यमान्य भी उपस्थित थे।