रजौन के 73 मध्य एवं 18 उच्च विद्यालय में मशाल- 2024 कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रजौन/बांका, अंग भारत। सरकारी विद्यालयों के छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के 73 मध्य एवं 18 उच्च विद्यालयों में मशाल- 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय धोबीडीह में शनिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सियाराम साह के हाथों मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रधान विकास पासवान, शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार यादव, सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी, मोहम्मस रेहान, ग्रामीण नरेश देव मिश्र, संजय यादव सहित अन्य उपस्थित है। इधर इस सम्बंध में बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने बताया कि खेल प्रतिभा पहचान योजना के तहत मशाल- 2024 प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक कराने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया था, इस आदेश के तहत प्रखंड के 73 मध्य एवं 18 उच्च विद्यालयों में 25 एवं 26 अप्रैल को यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल सहित 5 विधाओं में अंडर- 14 तथा अंडर- 16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।