बाईक एवं ऑटो वाहन की टक्कर में बाईक चालक समेत दो लोग हुआ जख्मी:
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर बादशाहगंज चौंक के समीप हुई ऑटो एवं बाईक की टक्कर में बाईक चालक समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर अमीत कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी महौता गाँव निवासी पप्पू शर्मा तथा भिखनपुर गांव निवासी हिटलर शर्मा का प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी ने बताया कि वह अपनी बाईक से अमरपुर बाजार आ रहा था इसी दौरान बादशाहगंज गांव के समीप अमरपुर से शाहकुंड की ओर जा रही ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर बाईक में धक्का मार दिया। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने दोनों जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।
ReplyForward
|