ऑटो से 26.5 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रजौन/बांका, अंग भारत। अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में हमेशा तत्पर रहने वाली रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस ने वाहन जांच अभियान के क्रम में एक ऑटो से 26.5 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के समीप से वाहन जांच के क्रम में एक ऑटो से 26.5 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ भागलपुर जिले के मसूदनपुर थाना अंतर्गत भथोरिया गांव के श्याम यादव के पुत्र त्रिवेणी यादव को गिरफ्तार किया गया है। नवादा बाजार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।