अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
पूर्णिया, अंग भारत। जिले के विभिन्न प्रखंडों के एक टोले मे आयोजित डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का कल शनिवार को पूर्णिया की उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री ने निरीक्षण किया। कल शनिवार को पूर्णिया जिले के सभी प्रखंडों के कुल 119 पंचायतों के एक-एक टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिन प्रखंडों के चयनित पंचायत के टोले में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का विशेष शिविर आयोजित किया गया उसमें श्रीनगर प्रखंड के दो टोले, रुपौली प्रखंड के सिंगापुर द्वारा पंचायत, के नगर प्रखंड के झुनी के इस्तंबरार पंचायत, डगरूआ प्रखंड के मजगामा पंचायत, अमौर प्रखंड के नितेंद्र पंचायत, तथा पूर्णिया पूर्व के चांदी पंचायत आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। पूर्णिया की विकास आयुक्त सुश्री चंद्रमा अत्री ने श्रीनगर प्रखंड के दो शिविरों में पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को दिशा निर्देश भी जारी किया। इस अवसर पर पूर्णिया की उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री ने लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र भी वितरित किया।बताते चलें कि डा अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उक्त समुदाय को पहुंचना है तथा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है।