पूर्णिया

1 लाख का इनामी राजा यादव रुपौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

पूर्णिया, अंग भारत। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत खोकसी श्याम गांव निवासी राजा यादव पिता हरिंद्रनाथ यादव को पूर्णिया जिले के रुपौली थाना अंतर्गत डोभा पुल के पास से देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।इस संदर्भ में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा यादव एक लाख का कुख्यात इनामी अभियुक्त था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। अभियुक्त राजा यादव के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राजा यादव पर कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 13 मामले में वह वांछित है। इस अभियुक्त पर हत्या, डकैती, लूट, के अलावा कई संगीन मामले मधेपुरा, सहरसा, और पूर्णिया जिले के विभिन्न थाने में दर्ज है। पूर्णिया में मक्के की व्यवशायी से लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यह डोभा गांव में छिपा हुआ था लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *