पश्चिमबंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का कमेटी गठन
सिलीगुड़ी,अंग भारत | पश्चिमबंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का रविवार को कमेटी गठन किया गया। कृष्णा कर को अध्यक्ष, द्विजेन्द्रनाथ दास को सचिव और मुनमुन देब को कोषाध्यक्ष चुना गया है।इस दौरान फेडरेशन का पहला सम्मेलन सिलीगुड़ी महकमा परिषद हॉल में आयोजित किया गया|इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब, तृणमूल जिला अध्यक्ष पापिया घोष, श्रमिक नेता आलोक चक्रवर्ती, महकमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष सहित अन्य संगठन नेता उपस्थित रहे। सम्मेलन के माध्यम से 17 लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया।