80 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर थानाक्षेत्र के भरको गांव के समीप 80 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक भरको गांव निवासी निखिल कुमार है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि भरको गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है। सुचना मिलते ही भरको गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बाईक चालक पुलिस को देख अपनी बाईक लेकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। बाईक की तलासी लेने के दौरान बाईक में बंधी बोरे से अलग-अलग पौलोथिन में रखा 80 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। मौके से बाईक व शराब जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ कांड संख्या 299/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही किया जा रहा है।।।।।