मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसिय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन:
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर शहर के महाशय द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय डुमरामा में मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का रविवार को विधिवत समापन कर दिया गया। विधालय के प्रभारी प्रधानाचार्या दुर्गा कुमारी ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अन्तर्गत खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त निर्देशानुसार मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनसीसी शिक्षक रविशंकर कुमार ने बताया कि खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत 25 अप्रैल को किया गया। 25 अप्रैल को बॉलीबॉल एवं कबड्डी, 26 अप्रैल को एथलैटिक्स एवं साईकलिंग तथा 27 अप्रैल को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को ए ग्रुप तथा बी ग्रुप में बांटा गया था। प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रो को सोमवार के दिन सर्टिफिकेट तथा मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षक बमबम किशोर राय, शिवेन्द्र कुमार, अमृतेश कुमार, सौरभ कुमार ,नीलू कुमारी, विश्वनाथ ठाकुर, उदय ठाकुर, अशोक कुमार समेत अन्य शिक्षक गण व छात्र उपस्थित थे।