रजौन

श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर, आज होगा कथा का समापन

रजौन/बांका, अंग भारत।  प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव में विगत मंगलवार 22 अप्रैल से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन सोमवार 28 अप्रैल को श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन प्रसंग होने के साथ हो जाएगा, वहीं इससे पूर्व कथा के छठे दिन रविवार को श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग का आयोजन आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति के साथ-साथ मधुर गीत-भजनों के बीच हुई। इस दौरान आसपास सहित दूर-दराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा कथा पंडाल गुंजायमान होता रहा। इस दौरान कथा प्रसंगों को सुनकर एवं आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति को देखकर कई श्रद्धालु श्रोतागण भावविभोर होकर नाचते-झूमते नजर भी आए। वहीं इस ज्ञान महायज्ञ के मुख्य यजमान अनंत पांडेय व उनकी धर्मपत्नी पुनिता देवी जहां अपने कर्तव्यों का निर्वहन भक्तिभाव पूर्वक करते देखे गए, तो वहीं दूसरी ओर कथाव्यास के रूप में वृंदावन धाम की कृपा पात्री श्रेयांशी पांडेय भी अपने अमृतमयी कथा प्रसंगों व मधुर गीत-भजनों से श्रद्धालुओं को काफी भावविभोर व मंत्रमुग्ध करती दिखी। यह दिव्य आयोजन न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र बना, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों, भक्ति और प्रेम की भावना को भी जागृत किया। वहीं इसे सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में आयोजन समिति के सदस्य डॉ. अमरेश कुमार, सिंटू यादव, अनिल मंडल, राकेश राव, मनीष कुमार, जयराम पासवान, बुधो मंडल, बाल्मीकि मंडल, गौतम मंडल, सौरभ कुमार, मिथिलेश, सुमन, बिमल, दिवाकर, शिवम सहित समस्त चैनपुर ग्रामवासी तन-मन और भक्तिभाव पूर्वक लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *