धोरैया

“मन की बात” कार्यक्रम में आतंक के खिलाफ पीएम मोदी का संवाद

धोरैया/बांका अंगभारत|   धोरैया प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा कि पहलगाम में हुए इस हमले से मन में गहरी पीड़ा है। ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा और उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी,लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी तो आतंकियों को ये रास नहीं आया। हमारे देश के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में भी है, हम सभी भारतीयों का खून खौल रहा है। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की पूरा विश्व ने कड़ी निंदा की है। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमले के पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में महामंत्री मिथिलेश भारती, महामंत्री उपेंद्र रविदास, दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष धनंजय राय, जिला मंत्री गणेश गुंजन झा,राजेंद्र शाह, सुग्रीव शाह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *