5 मई को एकसाथ 11 जोड़े लेंगे सात फ़ेरे
रजौन/बांका, अंग भारत। प्रखंड के मोरामा-बनगांव पंचायत अंतर्गत सोहानी गांव में आगामी 5 मई को कन्हैया मंडली व हरित रजौन के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक शुभ विवाह का आयोजन होगा, जिसको लेकर रविवार को सभी वर एवं वधू पक्ष के परिवार का एक मिलन समारोह का आयोजन दुर्गा मंदिर परिसर पुनसिया बाजार में किया गया। ?बता दें कि वर्ष 2००7 से प्रारंभ हुए दहेज रहित सामूहिक विवाह कराने की यह परंपरा अब तक करीब 7 दर्जन से भी अधिक बालिग जोड़ों की शादी की गवाह बन चुकी है। इस सामूहिक शुभ विवाह कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. सत्यम कुमार एवं कोषाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह में जरूरतमंदों के साथ-साथ निराश्रित परिवारों की बालिग योग्य कन्याओं का विवाह धार्मिक मान्यताओं, रीति-रिवाजों व परंपरा के अनुसार नि:शुल्क कराया जाता है। इस वर्ष 5 मई को 11 बालिग जोड़ों की शादी अलग-अलग विवाह मंडपों में संपन्न होना है। इस शादी की तैयारी को लेकर रविवार को वर एवं वधू पक्ष को साथ लेकर उनकी पसंद का जूता-चप्पल, कोट-पेंट, लहंगा-चुनरी, गहने, श्रृंगार सेट, बर्तन सेट, चौकी आदि की खरीदारी पुनसिया बाजार के विभिन्न दुकानों से की गई। इस मौके पर संरक्षक कन्हैया लाल सिह, सुमित कुमार, सुमन कुमार निलेश कुमार, रिकू कुमार एवं डॉ. रवि रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।